Chatra: लावालौंग के कोलकोले पंचायत के चुकरू मध्य विद्यालय में हेल्थ चेकअप कैंप लगा. इस कैंप में साठ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का जांच हुआ. इसका आयोजन नवभारत जागृति केंद्र और एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई के तत्वावधान में किया गया था. शिविर में डॉ. पूनम एक्का ने मरीजों की जांच कर इलाज किया. कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश कुमार ग्रामीणों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें. प्रबंधक ने लोगों को इस शिविर में आकर नि:शुल्क इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के शिविर से उन्हें नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं. इसका काफी लाभ हो रहा है. स्वास्थ्य शिविर के दौरान एएनएम रोमा रागिनी तिर्की, फार्मासिस्ट हरिशंकर यादव, लैब टेक्नीशियन डबलू पासवान और मोबाइल मेडिकल वाहन चालक सुरेंद्र यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. सभी लोगों ने चिकित्सकों की टीम की सराहना की. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुर
हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा
चतरा: चुकरू मध्य विद्यालय में हेल्थ चेकअप कैंप

Leave a Comment