Search

चतरा : स्कूल भवन में चल रहा था अवैध शराब फैक्ट्री, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Chatra : चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र के एक बंद स्कूल के जर्जर भवन में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. पुलिस कप्तान राकेश रंजन को किसी ने इसकी सूचना दे दी. पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में मयूरहंड थाना पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की और कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. शराब की यह फैक्ट्री उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के द्वारा संचालित किया जा रहा था. जांच में चौंकाने वाला खुलासा जांच में जो कुछ खुलकर सामने आया, वह काफी चौंकाने वाला है. अवैध देसी शराब बनाकर अंग्रेजी शराब का नकली स्टीकर लगाकर बिहार में खपाने की योजना थी. मौके से पुलिस ने 888 बोतल इंपीरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, 375ml का 552 बोतल रॉयल स्टैग, 180ml का 150 व 375ml का 209 बोतल इंपीरियल ब्लू, 180ml का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मैकडॉवेल, 180ml का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 प्लास्टिक ड्राम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स, एक सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, बोतल में चिपकाने के उद्देश्य से स्टॉक किया गया अंग्रेजी शराब के विभिन्न कंपनियों का नकली स्टीकर व अवैध शराब बोतल का नकली सीलिंग व प्राईस लिस्ट स्टिकर जब्त किया. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने इसकी पुष्टि की. थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान अभियान में शामिल थे. [caption id="attachment_397171" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chatra-2-600x375.jpg"

alt="स्कूल भवन में चल रहा था अवैध शराब फैक्ट्री" width="600" height="375" /> स्कूल भवन में चल रहा था अवैध शराब फैक्ट्री[/caption] इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sad-ending-of-a-happy-love-story-prasanjeet-and-pinky-left-to-make-people-cry/">साहिबगंज

: सुखद प्रेम कहानी का दुखद अंत, लोगों को रूलाकर रूख़्सत हो गये प्रसनजीत और पिंकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp