Chatra : जिले के सदर थाना क्षेत्र के पचमहला गांव में टांगी से काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. साक्ष्य छुपाने के नियत से हत्यारों ने शव को गांव से भोज्या गांव में एक गड्ढे में फेंक दिया. मृतक की पहचान सुदेश्वर दांगी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
भोज्या गांव के एक गड्ढे से शव बरामद
सुदेश्वर दांगी के बेटे अरुण कुमार के अनुसार, सुदेश्वर अहले सुबह घर से पानी पटवन लेकर पचमहला बांध के समीप खेत गये थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. परिजनों ने उनसे संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चला. गांव के चरवाहे ने पचमहला-भोज्या सीमा पर स्थित एक गड्ढा में शव देखा. जिसके बाद चरवाहे ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी.
[wpse_comments_template]