Chatra: टंडवा में विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ कार्यालय में वाहन मालिकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रंजन कुमार शर्मा एवं संचालन बद्री साहू ने किया. बैठक में संघ के संचालन समेत कई मांगों पर चर्चा हुई. बैठक में संघ के सदस्य जीएम की कार्यशैली से असंतुष्ट थे. अध्यक्ष ने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा 3 फरवरी को वार्ता कर पांच सूत्री मांगों को स्वीकार किया गया था, लेकिन इस पर सीसीएल प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया. इससे सदस्य काफी नाराज थे.
कहा कि जीएम ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया. इसलिए सभी वाहन मालिक 25 मार्च से आम्रपाली कोल परियोजना से होने वाली सभी परिवहन कार्य का कोयला उठाव नहीं होने देंगे. वाहन मालिकों ने कहा कि प्रबंधन हमलोगों को किसी प्रकार का कोई रोजगार का व्यवस्था नहीं कर रहा है. एक ट्रक ही हम सभी का जीने का साधन है. इस पर जीएम को ध्यान देना चाहिए. बैठक में हुलास यादव, संतोष यादव, राजेश सिंह, अमलेश कुमार दास, रवि वर्मा, दिनेश्वर साहब, लवकुश नारायण दास, बद्री साहू, इंद्रदेव साहू, प्रकाश यादव, दिनेश साहू, शतन कुमार, प्रवेश कुमार, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, रितेश कुमार, शंकर चौधरी, आशीष कुमार चौधरी, मुकेश यादव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद