Chatra : मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने हंटरगंज प्रखंड के आमीन गांव निवासी सशस्त्र सीमा बल के जवान स्व. शिवकुमार यादव के परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने घटना पर बेहद दुःख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही घटना में संलिप्त सभी दोषियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया. दरअसल दो दिन पूर्व सशस्त्र सीमा बल के जवान का आपसी जमीन विवाद में हुए झड़प में निधन हो गया था. इसे भी पढ़ें :अमन">https://lagatar.in/ats-arrested-three-criminals-including-sharp-shooter-chandan-of-aman-sahu-gang-weapons-recovered/">अमन
साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन समेत तीन अपराधियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार,हथियार बरामद [wpse_comments_template]
चतरा : जवान के निधन पर परिजनों से मिल मंत्री ने जताया शोक

Leave a Comment