Search

चतरा- प्राथमिकी दर्ज करने के थानेदार मांग रहे रुपए, ऑडियो वायरल

Ranchi/Chatra : चतरा (Chatra) जिला के एक थाना में मामला दर्ज करने के लिए रुपये की मांग किये जाने का एक ऑडियो वायरल है. वायरल ऑडियो की कॉपी लगातार के पास उपलब्ध है. बताया जाता है कि इसमें चतरा जिला के वशिष्ठ नगर थाना के प्रभारी के हवाले से रुपये की मांग की जा रही है. 
वायरल ऑडियो में पुलिस पदाधिकारी द्वारा केस दर्ज करने के बदले रुपये की मांग की जा रही है. मामला दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है. 
वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी के हवाले से 20 हजार देकर मामले को निपटाने की बात की जा रही है. भुक्तभोगी ने इस पूरे मामले की शिकायत चतरा जिला के एसपी से की है. एसपी से शिकायत करने के बाद थाना प्रभारी ने गाड़ी मालिक के आवेदन पर केस दर्ज कर दिया है. इस वायरल ऑडियो का लगातार न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp