Search

चतरा : घरेलू विवाद में मां-बेटी की जलाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Chatra : जिले के सदर थाना क्षेत्र के कानी छेनी गांव में घरेलू विवाद में मां-बेटी की जलाकर हत्या कर दी गई है. यह घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गयी. पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-pil-hearing-in-supreme-court-on-july-15-the-government-has-gone-to-sc-to-stay-the-order-of-the-high-court/">शेल

कंपनी PIL : सुप्रीम कोर्ट में 15 को सुनवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक के लिए सरकार गई है SC
इसे भी पढ़ें - जमुई:">https://lagatar.in/jamui-young-man-beaten-to-death-miscreants-cut-private-part/">जमुई:

युवक की पीट- पीटकर हत्या, बदमाशों ने काट प्राइवेट पार्ट

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पुलिस ने बताया कि दोनों शव जले अवस्था में बरामद किया गया है. वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने पारिवारिक विवाद में मां और बेटी की हत्या की है. जगदीश यादव की पत्नी कुलाड़ी देवी के साथ ससुराल वालों का अच्छा संबंध नहीं था. हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था. रविवार की शाम भी झगड़ा शुरू हुआ था और आज सुबह दोनों का शव बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchis-new-dc-rahul-sinha-took-charge-took-charge-from-chhavi-ranjan/">रांची

के नये डीसी राहुल सिन्हा ने संभाला काम, छवि रंजन से लिया प्रभार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp