Chatra : चतरा के सदर थाना क्षेत्र के चतरा-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित रामटुंडा गांव में बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसे मौके पर बाइकसवार की मौत हो गयी. बाइकसवार सिविल कोर्ट का वकील बताया जा रहा है. मृतक की पहचान चतरा सिविल कोर्ट के वकील सह इंटक जिला अध्यक्ष जगन्नाथ पंडित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जगन्नाथ पंडित अपने पैतृक गांव गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा से चतरा आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-army-team-failed-to-rescue-stranded-tourists-returned/">देवघर
त्रिकूट रोपवे हादसा : फंसे पर्यटकों को निकलने में विफल रही सेना की टीम, वापस लौटी परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिवार इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या बता रहा हैं. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत बाइक को टक्कर मारी गई है. वकील की मौत सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में वकीलों की भीड़ लग गयी.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-jharkhand-high-court-order-cbi-should-investigate-national-games-scam/">झारखंड हाईकोर्ट का आदेश : CBI करे नेशनल गेम्स घोटाले की जांच [wpse_comments_template]
Leave a Comment