Search

चतरा: एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ पारा शिक्षक अरेस्ट, ग्रामीणों ने घेरा थाना

Chatra: एक करोड़ रूपये के ब्राउन शुगर के साथ चतरा में पारा शिक्षक गिरफ्तार हुआ है. प्रतापपुर थाना पुलिस ने योगियारा गांव से सियाराम पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पारा शिक्षक के घर से करीब एक किलो ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. हां बता दें कि गिरफ्तार पारा शिक्षक प्राथमिक विद्यालय अहिरपुरवा का सचिव है. हालांकि ग्रामीण इस मामले को फर्जी मान रहे हैं. साथ ही शिक्षक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - वायुसेना">https://lagatar.in/iaf-gets-strength-10-indigenous-light-combat-helicopters-included-in-prachanda-fleet-rajnath-takes-off/">वायुसेना

को मिली ताकत, 10 स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ बेड़े में शामिल, राजनाथ ने उड़ान भरी

गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण कर रहे हैं विरोध

पारा शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. साथ ही गिरफ्तारी के विरोध में थाना का घेराव कर दिया है. ग्रामीण पुलिस पर पारा शिक्षक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. थाना के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच कराने की जहां एक ओर मांग कर रहे हैं. वहीं आरोपी पारा शिक्षक को निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ने की भी मांग पर अड़े हैं. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-in-a-state-of-intoxication-two-youths-sacrificed-a-6-year-old-child-said-god-had-said-in-a-dream/">दिल्ली

: नशे की हालत में दो युवकों ने 6 साल के बच्चे की चढ़ायी बलि, कहा- सपने में आकर भगवान ने कहा था
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp