Chatra: हंटरगंज के सोवादाग गांव स्थित जिया फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया. जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के विधिक सहायता एवं सलाह केंद्र के पीएलबी कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लोगों और पेट्रोल पंप कर्मियों को सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया गया.
इसमें लोगों को आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई. पीएलवी कुमार विवेक और सरयु ने लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. स्वास्थ्य कर्मी ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी दी. साथ ही लोगों से सरकारी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया. लोगों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया.
इसे भी पढ़ें – टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र