Chatra: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में देर रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जानकारी के अनुसार, करीब 20 की संख्या में पहुंचे उग्रवादियों ने रेलवे साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं कोयला लोडिंग में लगे दो डंफर और एक लोडर को आग के हवाले कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ऋषभ कुमार झा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही घटना में शामिल उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
उग्रवादियों ने साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने रेलवे साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही बचरा साइडिंग में कार्यरत सीसीएलकर्मी और मजदूर मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद उग्रवादियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वाहनों में आगजनी करने के बाद मौके से उग्रवादी फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की और उग्रवादियों की धरपकड़ में लगी हुई है.
पीएलएफआइ उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान ने ली है जिम्मेवारी
जानकारी के अनुसार, वाहनों में आगजनी करने की जिम्मेवारी पीएलएफआइ उग्रवादी कृष्णा उर्फ सुल्तान ने लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले 23 अगस्त की रात पिपरवार थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने उत्पात मचाया था.
दरअसल उग्रवागियों ने अशोका वर्कशॉप के पास बने पिपरवार के पांच नंबर कांटा घर पर बम से हमला किया था. हमले से पहले वहां तैनात सीआइएसएफ के जवान को हथियार के बल पर बाहर निकाला. उसके बाद बम से हमला किया, इस हमले में कांटा घर को मामूली क्षति हुई थी.