Search

नशा कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, 40 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट

Chatra :  नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में चतरा पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में पुलिस ने 40 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट किया है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रविवार को सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में अफीम विनष्टीकरण के लिए गठित विशेष टीम ने  हेठ बेरीयो, बेरीयो, गम्हारतरी और नरायणतरी क्षेत्र (20 एकड़) में लगी अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया. साथ ही चतरा पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों में करीब 20 एकड़ पर लगी पोस्ता की खेती को भी नष्ट किया. चतरा पुलिस का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक की चतरा जिला को पूरी तरह से अफीम मुक्त नहीं कर दिया जाता है.

पोस्ता की खेती नष्ट कर लौट रहे पुलिस बल पर टीपीसी ने किया था हमला 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/353369ca-0d49-4d5d-af7e-94b5a081a012.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" /> बता दें कि बीते सात फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के बेरीयो के पास जंगल में नक्सली संगठन टीपीसी ने पोस्ता (अफीम) की खेती नष्ट कर लौट रहे पुलिस बल पर घात लगा कर हमला किया था. इस नक्सली हमले में  दो जवान शहीद हो गये थे. इस घटना में नक्सली संगठन टीपीसी और अवैध अफीम पोस्ता की खेती करने वाले अपराधियों के बीच गठजोड़ से इंनकार नहीं किया जा सकता है. इसी दौरान एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रविवार को सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में अफीम विनष्टीकरण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/80ebb9da-bdf4-4f64-a94f-6130ac3c2f5e.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp