Search

अफीम कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, छह किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Chatra : अफीम कारोबार के खिलाफ रतलाम पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस दौरान रविवार को वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीजुका गांव स्थित तेतरिया मोड़ के पास 6.07 किलो अफीम के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अफीम तस्करों में पप्पू यादव, विकास कुमार, पंकज कुमार और अंकित कुमार शामिल है. इसी दौरान पुलिस को देख एक तस्कर राजेश कुमार यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-students-to-be-selected-at-womens-college-on-october-8-to-participate-in-rajpath-parade/">कोल्हान

विश्वविद्यालय: राजपथ परेड में भाग लेने के लिए 8 अक्टूबर को महिला कॉलेज में विद्यार्थियों का होगा चयन

अफीम खरीद बिक्री करने में जुटे थे तस्कर

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीजुका गांव स्थित तेतरिया मोड़ के पास अफीम की खरीद बिक्री करने के लिए जुटने वाले है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम न तेतरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आते युवक को रोकने का इशारा किया तो युवक भागने लगे. जिसके बाद मौके पर उपस्थित पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. इसे भी पढ़ें -लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-priyanka-gandhi-planted-a-broom-in-sitapur-guest-house-video-viral-on-social-media/">लखीमपुर

हिंसा : सीतापुर गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी ने लगायी झाड़ू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp