Search

अफीम की खेती के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, 40 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

Chatra: अफीम की खेती के खिलाफ चतरा पुलिस">http://lagatar.in">

लगातार
अभियान चला रही है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र स्थित गडिया, अमकुदर के पहाडी़ एवं जंगली क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर लगी अवैध अफीम की फसल नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने 40 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/1-3.jpg"

alt="" width="1280" height="578" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/3-1.jpg"

alt="" width="1280" height="578" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/4-1.jpg"

alt="" width="1280" height="578" /> तस्वीरों में- अफीम की लहलहाती फसल को नष्ट करती पुलिस इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/encounter-in-lakhisarai-two-naxalites-killed-rifle-and-pistol-recovered/">बिहार

: लखीसराय में मुठभेड़, दो नक्सली मारे गये, राइफल और पिस्टल बरामद

पुलिस को मिली थी बड़े पैमाने पर खेती की सूचना

एसपी राकेश रंजन को जंगली इलाकों में वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की सूचना मिली है. जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर खेती की सूचना मिली है. पुलिस दल ने अपने साथ पोस्ते की फसल को भी नष्ट करने वाली ग्रास कटर, जेसीबी एवं ट्रैक्टर की मदद ली. अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल, वन कर्मी और ट्रैक्टर लेकर गए हैं. अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल, वन कर्मी एवं मजदूर के अलावा फसल को नष्ट करने वाले केमिकल का उपयोग किया गया. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary02-feb-pegasus-riots-again-schools-are-opening-after-23-months-congress-durbar-every-saturday/">शाम

की न्यूज डायरी।।02 FEB।। Pegasus पर फिर बवाल। 23 माह बाद खुल रहे स्कूल।हर शनिवार कांग्रेस दरबार।एक और वकील पर हमला। अमेरिका में गिरी सबसे लंबी बिजली।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp