Search

चतरा: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

Chatra: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में शहर के पांचवां मोहल्ला कुंजड़ा टोली निवासी मो. सलीम का पुत्र मो. तालिब उर्फ राजा, मो. शकील का पुत्र मो. सरहद, चुड़िहार मोहल्ला निवासी मो. जमाल का पुत्र मो. अजहर, लाइन मोहल्ला महुआ चौक निवासी मकसूद आलम का पुत्र फिरोज हसन और सिरम गांव निवासी लखन यादव का पुत्र संजय यादव उर्फ टुन्नी शामिल है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसे भी पढ़ें-  प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद

सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद    

चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद

एसपी राकेश रंजन को जानकारी मिली थी कि कुछ तस्कर महुआ चौक के पास ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके पास से 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर, 5960 रुपए नगद, चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया. इसे भी पढ़ें-  भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट

उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp