बीजेपी नेता पर हुआ था जानलेवा हमला
बीजेपी नेता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. यह हमला सदर थाना क्षेत्र नगवां मोहल्ला में हुआ था. जहां शनिवार (18 दिसंबर) की सुबह बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार चौबे पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. जिससे उनकी स्थिति काफी गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से उन्हें रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-manjhi-has-now-given-a-controversial-statement-on-brahmins-they-say-that-you-will-not-eat-anything-give-some-cash-to-you-lagatar/">बिहारःमांझी ने अब ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, ‘कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, कुछ नकदी दे दिजिये’
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता मॉर्निंग वॉक से वापस आ रहे थे. इसी दौरान नगवां मोड़ के आगे एक सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए हुए अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. लाठी डंडा से उनकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह जख्मी होकर गिर गए. रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घरों से बाहर निकले, तो आपराधी उन्हें देखकर भाग निकले. वहां के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी और जख्मी शिव कुमार चौबे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स के लिए रेफर कर दिया है. बीजेपी नेता के सिर और पेट में गंभीर चोट लगी है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है [wpse_comments_template]
Leave a Comment