style="color: #993300;">(चतरा की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) मिली जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई. इसके लिए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम कुंदा व सिमरिया थाना की संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ अनगड़ा टोला के तिलसलैया जंगल पहुंची और नक्सली को गिरफ्तार किया. कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर ठेकेदारों से लेवी वसूली की नियत से TSPC संगठन के शीर्ष नक्सली नेता कमांडरों के साथ जंगल में बैठक करने वाले हैं. इसे भी पढ़ें- रूस">https://lagatar.in/former-russian-military-officer-warns-vladimir-putin-will-die-like-libyas-muammar-gaddafi-if-ukraine-loses-war/">रूस
के पूर्व सैन्य अधिकारी ने चेताया, व्लादिमीर पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध हारे तो लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी की तरह मारे जायेंगे
नक्सली साहित्य और पुलिस वर्दी बरामद
पुलिस ने बताया कि इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही जंगल से नक्सली विश्वनाथ की गिरफ्तारी हुई. साथ ही पुलिस ने नक्सली साहित्य और पुलिस वर्दी बरामद किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर जंगल में ही पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से छुपा कर रखा गया पांच-पांच किलो का तीन शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वनाथ की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है. टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्हें अपने मंसूबों में किसी भी परिस्थिति में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. पूछताछ के बाद नक्सली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-compared-modi-government-to-hitlers-rule-said-the-government-wants-to-end-the-nehru-gandhi-dynasty/">शिवसेनाने मोदी सरकार की तुलना हिटलरशाही से की, कहा, नेहरू-गांधी वंश को खत्म करना चाहती है सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment