Chatra: अवैध देसी शराब के खिलाफ पुलिस का छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड में कई स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया. अभियान चलाकर कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के भट्ठों को नष्ट किया. इस दौरान मयूरहंड प्रखंड के भोंडा जंगल में अवैध रूप से चल रहे शराब भट्ठे को नष्ट किया गया. पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए वहां कई क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया. साथ ही शराब बनाने के सामानों को बरामद किया. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दुखीराम महतो, अजय राम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने किया. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि इटखोरी व पीतीज में अवैध महुआ शराब बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. यहां से इसे दूसरे ग्रामीण इलाकों में बेची जाती है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. अवैध रूप से चल रहे भट्ठियों को नष्ट करते हुए इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तारी भी हो रही है. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – AIMPLB">https://lagatar.in/aimplb-warned-modi-government-about-waqf-amendment-bill-protest-at-jantar-mantar-on-17th/">AIMPLB
ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चतरा: पुलिस ने देसी शराब भट्ठियों को किया नष्ट

Leave a Comment