Chatra: जिले में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के कुम्भीया एवं पशागम गांव में अठारह एकड़ वनभूमि में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि उक्त गांवों में भारी मात्रा में पोस्ता की फसल लगे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस सक्रिय हुई और टीम का गठन किया. इसके बाद हमने अपने जवानों और वन कर्मियों की संयुक्त टीम का गठन किया और अभियान चलाते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे. वहां चौबीस एकड़ में फैली अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस ने अफीम की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. पुलिस ने किसानों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार की अवैध खेती में लिप्त न हों, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी. वन कर्मियों ने बताया कि अवैध खेती के खिलाफ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – माघ">https://lagatar.in/cm-yogi-held-a-meeting-with-officials-regarding-magh-purnima-bath-lashed-out-at-those-raising-questions-on-mahakumbh/">माघ
पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

चतरा: पुलिस ने पशागम में अफीम की फसल को किया नष्ट
