Search

चतरा पुलिस ने चार साल के बच्चे को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, 15 लाख मांगी गई थी फिरौती

Chatra : पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से 4 वर्षीय बच्चे को मुक्त करवा लिया है. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगडा गांव से अपहृत चार वर्षीय बच्चा रिशु कुमार को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अपहर्ता लोकन गंझू को भी गिरफ्तार किया है. लोकन गंझू पननवां टांड़ का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल सेट, एक बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक और एक फिनो बैंक का एटीएम कार्ड जब्त किया है.

एक अपहर्ता गिरफ्तार

बीते 22 मई की रात अपहरणकर्ता ने बेलगडा गांव में रामअवतार साव के घर आयोजित एक शादी समारोह से बच्चे का अपहरण कर लिया था
और बच्चे के पिता सुरेश साव से पंद्रह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई पुलिस टीम छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp