: नये साल पर कांग्रेसियों ने आदिम जनजाति परिवार के बीच बांटी मिठाईयां
नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये 727 अभियान
चतरा पुलिस के द्वारा पिछले साल भर के दौरान नक्सली और वादी संगठन के खिलाफ कुल 723 अभियान चलाया गया. जिनमें भाकपा माओवादी के 09 टीपीसी उग्रवादी संगठन के 26 और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के 01 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने 18 हथियार और एक 1126 राउंड गोली भी बरामद किया. दूसरी ओर झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर एक नक्सली ने सरेंडर भी किया. 21 घटनाओं में शामिल कुल 42 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-relatives-of-martyred-crpf-jawan-will-get-compensation-instructions-given-to-dc/">रांची: CRPF के शहीद जवान के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, डीसी को दिया गया निर्देश
अवैध शराब और अफीम कारोबार के खिलाफ कार्रवाई
चतरा पुलिस ने बीते 1 साल के दौरान अवैध शराब के कारोबार को लेकर 67 मामला दर्ज किए और इस कारोबार में शामिल 94 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके 25484 लीटर शराब भी बरामद किया. दूसरी ओर 113 किलो अफीम, 2.784 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-politicians-have-become-brokers-pappu-yadav/">बोकारो: राजनीति में नेता हो गये हैं दलाल : पप्पू यादव [wpse_comments_template]

Leave a Comment