Chatra: इटखोरी पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया. एसआई दिलबाग सिंह थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में न्यायायलय के आदेश पर दुष्कर्म के आरोपी व न्यायालय के फरार वारंटी मोहम्मद फैयाज पिता मोहम्मद रियाज के घर परसौनी गांव पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया.
इस दौरान काफी संख्या में लोग जमा हो गए. एसआई ने कहा कि कांड संख्या 101 /24 धारा 64 बीएनएस के दुष्कर्म के मामले के फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. कहा कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में सरेंडर करना होगा. अगर वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी घर के कुर्की जब्ती की वारंट निकलकर पुलिस कार्रवाई करेगी. इश्तेहार चिपकाने के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3