Chatra: प्रदेश में बालू के अवैध बालू के कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है. इसे लेकर प्रखंड स्तर पर भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के रुपिन गांव के पास पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. जब्त ट्रैक्टर सिंदुआरी गांव का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता सूचना मिली कि घटेरी नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर टीम गठित कर पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जब इस कार्रवाई की खबर फैली तो तरी, घटेरी, ब्रह्मपुर व मंझगांवा में अवैध रूप से बालू के कारोबार करने में संलग्न माफिया में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि अवैध रूप से बालू के कारोबार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी. जो भी इन मामलों में शामिल होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ
(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…
चतरा: पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त

Leave a Comment