Search

चतरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझायी बालेश्वर भुइयां हत्याकांड की गुत्थी, आर्म्स के साथ तीन गिरफ्तार

Chatra : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित कासियाडीह गांव में बालेश्वर भुइयां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने 48 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजू भुइयां, रामफल भुइयां और पचन भुइयां शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी बंदूक बरामद किया है.

अंधविश्वास को लेकर हुई बालेश्वर की हत्या- एसपी

मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि मृतक बालेश्वर पाहन का काम करता था. उसने अपने गांव में राजू को बोला था कि तुम्हारे घर में जल्द ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो जायेगी. 15 दिनों के अंदर ही राजू की सास चल बसी. राजू को लगा कि बालेश्वर के कारण ही उसकी सास की मृत्यु हुई है. अंधविश्वास में आकर राजू ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 15 जून की रात बालेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें – लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-cpi-maoists-area-commander-surrenders-a-reward-of-one-lakh/">लोहरदगा

: एक लाख का इनामी भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर ने किया सरेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp