अंधविश्वास को लेकर हुई बालेश्वर की हत्या- एसपी
मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि मृतक बालेश्वर पाहन का काम करता था. उसने अपने गांव में राजू को बोला था कि तुम्हारे घर में जल्द ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो जायेगी. 15 दिनों के अंदर ही राजू की सास चल बसी. राजू को लगा कि बालेश्वर के कारण ही उसकी सास की मृत्यु हुई है. अंधविश्वास में आकर राजू ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 15 जून की रात बालेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें – लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-cpi-maoists-area-commander-surrenders-a-reward-of-one-lakh/">लोहरदगा: एक लाख का इनामी भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर ने किया सरेंडर [wpse_comments_template]

Leave a Comment