Chatra : जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित राजधर रेलवे साइडिंग के पास एक हाईवा ट्रक पर गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी अमन साहू(मृत) गैंग के राहुल सिंह ने ली है.
गैंग के सदस्य आजाद सरकार उर्फ कमांडर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. इस वायरल पोस्ट में बिपीन मिश्रा, अब्दुल्ला और मुन्ना जैसे ठेकेदारों सहित कई कंपनियों को सीधे तौर पर धमकी दी गई है.
गैंग ने खलारी सीमेंट साइडिंग-रुंगटा कंपनी और पिपरवार-खलारी क्षेत्र में काम करने वाले सभी ट्रांसपोर्टरों को भी आखिरी चेतावनी दी है. पोस्ट में कहा गया है कि यह गोलीबारी सिर्फ कान खोलने के लिए की गई थी, ताकि सभी को यह पता चल जाए कि गैंग अब भी सक्रिय है.
गैंग ने यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो अगली बार सिर्फ वाहनों पर ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों, ट्रक ड्राइवरों और मुंशी सहित उनके परिवार वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.
गैंग ने चेतावनी दी है कि अगली बार हमले में लोगों को जान से मार दिया जाएगा और उन्हें "बॉस अमन साहू" के पास भेज दिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment