Search

चतरा : बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया शाखा में 50 लाख रुपये का घोटाला

Chatra :  बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया शाखा में 50 लाख रुपये का घोटाले सामने आया है. घोटाले का आरोप बैंक की कैशियर प्यारी बाखला पर लगा है. आरोप है कि प्यारी बाखला ने शाखा प्रबंधक कन्हैया कुमार के आइडी और पासवर्ड से बैंक के रुपये अपने खाते में अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर कर लिये. बाद में इन रुपयों को कैशियर ने अपने बैंक अकाउंट से एक निजी कंपनी के अलावा कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक,  बैंक के काम में ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए शाखा प्रबंधक का आइडी और पासवर्ड कैशियर के पास भी था. आरोप है कि कैशियर ने उसी का फायदा उठाकर रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. करीब पंद्रह दिनों के बाद अचानक जब शाखा प्रबंधक ने राशि का मिलान किया, तो घोटाला पकड़ा गया. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जोनल ऑफिस को दी. इसके बाद कैशियर समेत तीन कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें – चतरा">https://lagatar.in/chatra-bjp-leader-was-attacked-by-criminals-referred-to-rims/">चतरा

: बीजेपी नेता पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, रिम्स रेफर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp