Search

चतराः भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटा रही पुलिस

Chatra: भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. इसमें हंटरगंज थाना क्षेत्र के पंडरी कला गांव में छापेमारी कर 16 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर प्रताप सिंह,  स्व. कमला सिंह का पुत्र है. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. इसे भी पढ़ें-असम">https://lagatar.in/the-50-year-old-border-dispute-between-assam-meghalaya-ends-the-cm-of-both-the-states-signed-the-agreement/">असम

मेघालय के बीच 50 साल पुराने सीमा विवाद का अंत, दोनों राज्यों के सीएम ने किये समझौते पर हस्ताक्षर

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंडरी गांव के एक घर में तस्करी के लिए गांजा रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल प्रताप सिंह के घर पहुंचा और तलाशी में जुट गया. तलाशी के क्रम में घर के एक कमरे में दो बोरी में गांजा बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें-फोन">https://lagatar.in/terrible-end-of-chatter-on-the-phone-husband-shoots-himself-by-video-call-wife-sets-fire/">फोन

पर बकझक का खौफनाक अंत :  वीडियो कॉल कर पति ने खुद को मारी गोली, पत्नी ने लगायी आग
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp