Ranchi : चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने पेश की मिसाल. एसपी ने रक्तदान कर एक मजदूर के दो बच्चों की जान बचाई. हुआ यूं कि सिमरिया के रहने वाले मो. तस्लीम अंसारी सुबह से परेशान थे. थैलेसीमिया से पीड़ित उनके दोनों बच्चों को बी पाॅजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था. इसी दौरान मो. तस्लीम ने सीधे एसपी ऋषभ कुमार झा को फोन लगाया और कहा कि उनके दोनों बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. दोनों बच्चों की जान बचाने के लिए ब्लड चढ़ाना आवश्यक है. यदि दो जवानों को रक्तदान करने के लिए बोल दिया जाता, तो बड़ी कृपा होती.
एसपी ब्लड बैंक पहुंचे और खुद ही रक्तदान किया
मो. तस्लीम ने रेडक्राॅस सोसायटी के कोषाध्यक्ष स्नेह राज की मदद से कई डोनर को संपर्क किया. लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. मो. तस्लीम ने एसपी ऋषभ कुमार झा को फोन लगाया और कहा कि उनके दोनों बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. दोनों बच्चों की जान बचाने के लिए ब्लड चढ़ाना आवश्यक है. मो. तस्लीम की बात सुनकर एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा, उनका ब्लड भी बी पॉजिटिव है और वे 10 मिनट के अंदर ब्लड बैंक में पहुंचकर खुद रक्तदान करेंगे. फिर 10 मिनट के अंदर ब्लड बैंक पहुंचे और खुद रक्तदान किया.
10 जवानों भी एसपी के साथ किया रक्तदान
एसपी ऋषभ कुमार झा अपने 10 जवानों के साथ ब्लड बैंक पहुंचे. पहले खुद रक्तदान किया. इसके बाद उनके साथ आए जवानों ने भी ब्लड डोनेट किया. इससे मजदूर के दोनों बच्चों के लिए ब्लड का इंतजाम हो सका. एसपी ऋषभ झा के साथ जवान शुभम कुमार, मिथलेश कुमार, गोपाल यादव, निर्झर कुमार, अजीत कुमार, धनेश्वर रविदास, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और अशोक मिश्रा ने रक्तदान किया.
Leave a Comment