Chatra : जिले के एसपी ने महिला के घर पर पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सदर थाना में तैनात एक पुलिस चालक को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है. निलंबित चालक का नाम तालीम है.
जानकारी के अनुसार, तालीम का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. यह वीडियो रात के समय का बताया जा रहा है, जिसमें चालक एक महिला के घर पर मौजूद दिख रहा था. जैसे ही महिला के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को इस बात की भनक लगी, उन्होंने चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पकड़े जाने के बाद महिला के परिजन और स्थानीय लोग चालक से सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं. इस दौरान वे चालक के साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हलचल मच गई. एसपी ने इसे पुलिस की छवि और अनुशासन का मामला मानते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चालक तालीम को निलंबित कर दिया.

Leave a Comment