Chatra : टीपीसी संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं. तीनों उग्रवादी की गिरफ्तारी जिले के
के टॉड नारीदरी नदी के पास से हुई है. एसपी विकास पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली संगठन का कमांडर हरेंद्र गंझू, कुणाल गंझू और इरफान गंझू अपने सशस्त्र दस्ते के साथ चतरा-पलामू के सीमावर्ती इलाके में स्थित कुजरम के जंगल में एकत्रित हुए हैं. इसके बाद सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सिकिदाग के टॉड नारीदरी नदी के पास सर्च अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जबकि बाकी नक्सली भागने में कामयाब रहे. जिन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, उसमें पलामू के मनातु थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज गंझू, चतरा के लावालौंग का रहने वाला महेंद्र गंझी और हंटरगंज का रहने वाला छोटु भईयां शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक एके 47 का मैगजीन समेत गोलियां बरामद की है.
इसे भी पढ़ें –प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू
Leave a Reply