Search

चतरा : टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Vijay Sharma Chatra : चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कढ़नी नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल पर 31 मई को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के अज्ञात सदस्यों ने रंगदारी के लिए मारपीट और गोलीबारी की थी. घटना में संलिप्त तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पकड़े गए उग्रवादियों में टंडवा के मारंगलोईया टोला बड़कीतरी के मनोज गंझू (19 वर्ष) पिता : बासुदेव गंझू उर्फ फागुन गंझू, केरेडारी बरवाटांड़ के अर्जुन भोक्ता (24 वर्ष) और उसका भाई संजय कुमार गंझू, (19 वर्ष), पिता : स्व. नागेश्वर गंझू, शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से टीएसपीसी सबजोनल कमिटी का छह नक्सली पर्चा, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक और तीन मोबाइल बरामद की गई.

उग्रवादियों ने की थी फायरिंग और छोड़ा था नक्सली पर्चा

जानकारी के मुताबिक टंडवा थाना कांड संख्या 105/2023 के अंतर्गत फुलवरिया स्थित कढ़नी नदी पर आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा रेलवे पुल का निर्माण कराया जा रहा है. 31 मई की रात करीब एक बजे अज्ञात 10-12 हथियार से लैश उग्रवादियों ने चार-पांच राउंड गोलियां चलाई. वहीं कार्यस्थल पर उपस्थित गार्ड एवं मजदूरों के साथ मारपीट एवं निर्माण कार्य में प्रयुक्त पोकलेन मशीन में आग लगा दी. फिर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी सबजोनल कमिटी के नाम से पर्चा फेंक फरार हो गए.

ऐसे पकड़े गए उग्रवादी

इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए चतरा एसपी राकेश रंजन ने टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित अनुसंधान और तकनीकी सहायता से मामले का खुलासा करते हुए तीनों उग्रवादियों को पकड़ लिया.

प्रेम गंझू है घटना का मास्टरमाइंड

गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया कि आगजनी और गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड प्रेम गंझू है. प्रेम द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से प्रभात जी बनकर टीएसपीसी संगठन के नाम पर क्षेत्र में विकास कार्यों में लगे संवेदकों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही थी.  प्रेम गंझू ग्राम रहिया, थाना बारियातू जिला लातेहार के चमन गंझू का बेटा है. टीपीसी संगठन के प्रभात जी पूर्व में भी कई नक्सल कांडों में आरोपित है.

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में टंडवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, टंडवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, चतरा के भोलानाथ दास, रोहित कुमार यादव समेत रिजर्व गार्ड और सैट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – अवधेश">https://lagatar.in/verdict-came-after-32-years-in-awadhesh-rai-murder-case-mafia-mukhtar-convicted/">अवधेश

राय हत्याकांड : 32 साल के इंतजार का अंत, माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp