Chatra: आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टीपीसी संगठन अफीम की खेती को बढ़ावा दे रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते लेवी वसूली के लिए संगठन के एक अन्य सदस्य के साथ पहुंचे जोनल कमांडर शशीकांत दस्ते का कुख्यात एरिया कमांडर जीतन भुइया उर्फ जीतन भारती उर्फ जीतन मांझी गिरफ्तार किया है. जीतन की गिरफ्तारी जिले के कुंदा- पलामू बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा गांव अंतर्गत तिलसरैया जंगल से हुई है.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका का डोमेस्टिक फ्लाइट सिस्टम ठप, एयरपोर्ट पर फंसे हजारों यात्री
बीडीओ को धमकी देने समेत अन्य घटनाओं में शामिल था
गिरफ्तार एरिया कमांडर जीतन मांझी अनगड़ा जंगल में पुलिस पर फायरिंग व मुठभेड़ में शामिल था. इसके अलावा पलामू के मनातू बीडीओ को फोन पर लेवी के लिए धमकी देने समेत मनातू-कुंदा सीमावर्ती इलाके में संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अफीम की खेती कराने के मामले में भी आरोपी था. जीतन संगठन के सेकेंड सुप्रीमो इनामी नक्सली आक्रमण और शशिकांत के इशारे पर घटनाओं को अंजाम देता था. जीतन ने स्वीकार किया कि टीपीसी संगठन को मजबूत करने के लिए अफीम की खेती को बढ़ावा देता था.
इसे भी पढ़ें – जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को राहत, बंबई उच्च न्यायालय ने बेबी पाउडर बनाने, बेचने की अनुमति दे दी