Chatra : हंटरगंज प्रखंड के सोनबरसा गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान कि मौत हो गई है. मृतक की पहचान तिलक यादव (35) के रूप में हुई है. घटना से गांव का माहौल गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. तिलक घर का इकलौता कमाऊ इंसान था. वह अपने पीछे पत्नी, माता-पिता व बच्चों को छोड़ गया है.
फंसे ट्रैक्टर को निकालने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, तिलक अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया. जिसके बाद उसने दूसरे ट्रैक्टर से उसे निकालने की कोशिश की. तभी ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबने से तिलक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जाम हो गई. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर हटाकर उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार भी गांव पहुंचे और घटना की जांच की. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है.