Search

चतरा: वन विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chatra : वन विभाग के वन रक्षकों पर ग्रामीणों ने हमला कर आरोपी सेवानिवृत्त सैनिक महेश बांडों को हथकड़ी सहित छुड़ाकर अपने साथ ले गए. इस हमले में वनरक्षी गोपाल गंझू घायल हुए हैं. इस संबंध में वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 

https://lagatar.in/policy-of-returning-200-percent-of-the-capital-investment-in-the-liquor-factory-is-also-under-investigation

 

महेश बांडों पर आरोप, पेड़-पौधे के लिए खोदे गए गड्ढों को भरवा दिया 

दरअसल वन विभाग सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के डाढ़ा गांव में अपनी वन भूमि पर पौधारोपण का कार्य करवा रहा है. आरोप है कि डाढ़ा गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक महेश बांडों ने पेड़-पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों को भरवा दिया था. 

 

गिरफ्तार कर महेश बांडों को अपने साथ ले आए वन कर्मी 

गांव में हंगामा करने के बाद वन रोपण का कार्य करा रहे वन कर्मियों ने महेश बांडों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद वन कर्मी महेश बांडों को वन विभाग कार्यालय ले आए और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे थे. 

 

सदर अस्पताल पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर बोला हमला 

जेल भेजने से पहले, महेश बांडों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पहले से ही डाढ़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वन कर्मी जैसे ही महेश बांडों को लेकर अस्पताल पहुंचे, ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने महेश बांडों को हथकड़ी सहित छुड़ा लिया और वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों के इस हमले में वनरक्षी गोपाल गंझू घायल हो गए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp