Search

चतरा : पिपरवार में TPC उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाते युवक गिरफ्तार

CHATRA : पिपरवार में उग्रवादी संगठन TPC का पोस्टर चिपकाते युवक गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान कृष दीक्षित के रूप में हुई. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ ने कार्रवाई करते हुए कृष दीक्षित को गिरफ्तार किया है.अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. एसपी ऋषभ झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें -5">https://lagatar.in/5-asp-vacant-post-in-highly-naxalite-affected-district-dsp-is-not-getting-promotion/9834/">5

अति नक्सल प्रभावित जिले में एएसपी का पद खाली, डीएसपी को नहीं मिल रहा है प्रोमोशन

टीपीसी ने आम्रपाली कोल परियोजना में की थी पोस्टरबाजी

टीपीसी उग्रवादी संगठन ने आम्रपाली कोल परियोजना में पोस्टरबाजी की थी. टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर टंडवा थाना स्थित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की गई थी. टीपीसी ने कुमरांगकला और शिवपुर समेत कई जगहों पर पोस्टर व बैनर लगाया है. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर पोस्टर और बैनर को जब्त कर लिया है और मामले कि छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-foreign-birds-arrive-in-tilaiya-dam-beautiful-sighted/9827/">कोडरमा

: तिलैया डैम में विदेशी पक्षियों का आगमन, नजारा हुआ खूबसूरत

4 दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन बन्द रखने की दी चेतावनी

टीपीसी के द्वारा किये गये पोस्टरबाजी और बैनर में सीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों को सचेत किया. इतना ही नहीं 13 से लेकर 16 दिसंबर तक परियोजना बंद रखने की चेतावनी दी थी. चार दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन का कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा. यदि कोई कंपनी अथवा प्रबंधक इसका अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध फौजी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.  ट्रांसपोर्टिंग कार्य 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रखने की धमकी दी गयी है. इसे भी पढ़ें -लापता">https://lagatar.in/missing-minors-body-recovered-family-jammed-chhatarpur-nh-98-medininagar-patna-main-road/9824/">लापता

नाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने छतरपुर एनएच 98 मेदिनीनगर- पटना मुख्य मार्ग को किया जाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp