Chatra: एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. महिला तीन बच्चों की मां है. महिला ने आरोप लगाया कि रहरिया गांव निवासी दिलशाद उसे धमकी देकर दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने लगा.
पीड़िता का कहना है कि कहा कि वह विवश होकर थाने में उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया.
इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे