Chattarpur : मंदेया नदी छठ घाट पर देव दीपावली का भव्य आयोजन, दो हजार दीपों से जगमगाया नदी का तट
Chattarpur (Palamu) : सनातन धर्म में देव दीपावली का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन देवता धरती पर आते हैं. यह गंगा, यमुना और पवित्र सरोवरों में स्नान करते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली का पर्व छत्तरपुर के मंदेया नदी छठ घाट पर छत्तरपुर के स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा परम्परागत तरीके से श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस मौके पर स्टार क्लब के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदेया छठ घाट को लगभग 2000 हजार दीयों से सजाया गया. देवगणों के स्वागत में भव्य आरती की गयी. मंदेया छठ घाट को दीयों, मोमबत्तियों, रंगोली और फूलों से बेहद ख़ूबसूरती के साथ सजाया गया था. इस कार्यक्रम में स्टार कल्ब के अध्यक्ष क्रांति कुमार मेहता, पवन गुप्ता, अजीत कुमार, मोनू गुप्ता, राहुल रॉय, दीपक, अनुराग, मनोज ,साकेत, कौशल, राहुल गरगर, पिंटु,बनीरज, आनन्द मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment