Search

चौपारण : भुइयां समाज के दर्जनों लोगों ने थामा भाजपा का दामन

Chouparan : अखिल भारतीय भुइयां समाज के बैनर तले मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा व विशिष्ठ अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के समक्ष भुइयां समाज के दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा. कार्यक्रम की अगुवाई समाज के प्रखंड अध्यक्ष आजाद भुइयां और संचालन छोटी भुइयां ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्यता ग्रहण से हुआ. सदस्यता ग्रहण करने वालों को जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने माला पहनाकर और सांसद व पूर्व विधायक ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. स्वागत भाषण देते हुए आजाद भुइयां ने सांसद से शबरी माता मंदिर के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं की मांग की. इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/domestic-dispute-of-ramgarh-dsp-kishore-rajak-in-hc-court-directs-dgp-to-take-decision/">रामगढ़

डीएसपी किशोर रजक का घरेलू विवाद HC में : कोर्ट ने डीजीपी को निर्णय लेने का दिया निर्देश

पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर जुड़ रहे लोग- सांसद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आपकी मांग जायज है, धीरे-धीरे सब पूरा करेंगे. सांसद ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शबरी माता मंदिर में लगभग एक करोड़ की लागत से सामुदायिक सह कौशल केंद्र बनेगा ताकि भुइयां समाज के लोग रोजगार से जुड़ सकें. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहे है. पूर्व विधायक ने पार्टी में शामिल होने वाले समाज के सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, रामस्वारूप पासवान, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, जिला महामंत्री सुनील साहू, अखिल भारतीय भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष आजाद भुइयां, सचिव दिगम्बर भुइयां, कोषाध्यक्ष संतोष भुइयां, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भुइयां, लखन भुइयां, समिति सदस्य कैलाश भुइयां, मुनेश्वर भुइयां, काशी भुइयां आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-two-accused-of-snatching-arrested-with-the-help-of-students/">हजारीबाग

: छात्रों की मदद से छिनतई के दो आरोपी गिरफ्तार

इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में विनोद भुइयां, अंबाजीत, शंकर भुइयां मचला, लखन भुइयां, रवि भुइयां, दोनो कमलवार, बरही के कपिलदेव भुइयां, रामप्रसाद भुइयां, आकाश भारती बेन्दुवारा, राजकुमार भुइयां जोकट, सुरेन्द्र भुईयाँ जगदीशपुर, अजय भुइयां, शिबू भुइयां पांडेयबारा, बुधन भुइयां सेलहारा, गणेश भुइयां सेवई, बिनोद भुइयां नावाडीह सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp