आधा दर्जन लोगों पर किया गया वनवाद : अयूब अंसारी
Chouparan : चौपारण प्रखंड के गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र के उग्रवादियों की मांद रहे दुरागढ़ा से वन विभाग ने जंगल में अवैध रूप से संचालित एक आरा मशीन एवं लकड़ी बोटा को मंगलवार को जब्त किया है. उक्त जानकारी प्रभारी वनपाल मो. अयूब अंसारी ने देते हुए कहा कि आधा दर्जन से अधिक लोगों की मिलीभगत से जंगल में चोरी छिपे आरा मशीन चलाकर कीमती लकड़ी का चिरान पटरा बना कर बेचकर जेब भरने का काम कर रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हजारीबाग, कोडरमा एवं चौपारण के वनकर्मियों की टीम बनाकर जंगल में छापामारी कर चालू स्थिति में आरा मशीन को उखाड़ कर चौपारण वन विभाग कार्यालय लाकर आधा दर्जन नामजद व अन्य लोगों पर वनवाद किया गया. टीम में प्रभारी वनपाल मुकेश कुमार, प्रभारी वनपाल पवन कुमार, प्रभारी वनपाल मो. अयुब अंसारी, वनरक्षी वाल्टर बारला, कुलदीप कुमार महतो, नीरज पंडित, सिकंदर कुमार यादव, कुंदन कुमार एवं दैनिक वनकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : भगवान राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती
[wpse_comments_template]