Chouparan : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सियरकोनी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे. दोनों नेताओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के सुख शांति की कामना की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भक्ति वेदांता शिक्षालय के संस्थापक डॉ. केशवानंद दास से भेंट की और गुरुकुल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों से वार्ता की. इससे पहले भक्ति वेदांता शिक्षालय, मंदिर प्रबंधन तथा हनुमत सेवा संस्थान की ओर से डॉ. केशवानंद दास, संजय सिंह, आनंद चंद्रवंशी और अभिषेक सिंह ने जय श्री राम उद्घोष के अंगवस्त्र, भगवान हनुमान और सिद्ध महंत फलाहारी बाबा की प्रतिमा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रकृति की गोद में भगवान की आराधना के साथ ज्ञान-विज्ञान की धारा बह रही है. चौपारण में युवा पीढ़ी भी अध्यात्म की धारा में शामिल हैं. उन्होंने संजय सिंह और आनंद चंद्रवंशी के प्रति विशेष आभार जताया. बाबूलाल मरांडी काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के क्रम में लगभग डेढ घंटे सियरकोनी में बिताया. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, रामभरोस सिंह, जन्मेजय सिंह, मुखिया गंदौरी दांगी, सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, आशीष सिंह, मंतोष सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: डुमरिया : बाकुलचंदा प्रोजेक्ट हाई स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई
[wpse_comments_template]