Search

हजारीबाग: चौपारण को डिग्री कॉलेज की सौगात, 37 करोड़ स्वीकृत

Hazaribagh: चौपारण सहित बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर अकेला ने शिक्षा व बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक से बढ़कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का लक्ष्य के साथ कदम बढ़ा रहे हैं. उनके अथक प्रयास ने चौपारण प्रखंड की पांडेयबारा पंचायत में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार से 37 करोड़ 85 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. कैबिनेट से भी इसको मंजूरी मिल चुकी है. विधायक उमाशंकर अकेला ने इस ऐतिहासिक निर्णय के बारे में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं केवल विकास का अध्याय नहीं लिख रहा हूं, बल्कि चौपारण का भौगोलिक परिदृश्य को बदल कर इतिहास रच रहा हूं. अकेला ने कहा कि यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए शिक्षा का एक बड़ा अवसर साबित होगा. खासकर उन परिवारों के लिए जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे अपने बच्चों को बाहर पढ़ने भेजने में असमर्थ हैं. इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा विधायक अकेला के अथक प्रयासों से 14 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से एक पुल परियोजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. यह पुल प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर झारखंड-बिहार को बांटने वाला भगहर पंचायत के ग्राम परसातरी में ढाढर नदी पर बनाया जाएगा, जो झारखंड और बिहार को जोड़ेगा. इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत होगा. इस निर्णय से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों ने विधायक उमाशंकर अकेला की सराहना की है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कदम क्षेत्र के विकास के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. इसे भी पढ़ें - महाअष्टमी">https://lagatar.in/maha-ashtami-today-offer-night-queen-flower-to-mahagauri-coconut-is-dear-to-mother-goddess/">महाअष्टमी

आज, मां महागौरी को चढ़ायें रात रानी का फूल, नारियल माता को प्रिय
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp