: बच्चों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
alt="" width="600" height="400" />
खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास- प्राचार्य
सुभाष हाउस की ओर से शांभवी सिन्हा, रिया पांडेय, सान्या सिंह, स्वीटी सिंह, नेहा कुमारी, निकिता गुप्ता, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली, निकिता, प्रिया एवं खुशी का खेल सराहनीय रहा. इस मैच को सफल बनाने में खेल शिक्षक राकेश रंजन एवं स्कोरर अमृता मैशी का योगदान रहा. वरिष्ठ शिक्षक अजीत पांडेय, फरहत जहां, भोला सिन्हा, राजीव रंजन, ब्याज पांडेय, अर्चना पांडेय एवं संध्या पांडेय ने खेल को सफल बनाया. प्राचार्य रीना पांडेय ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर अच्छे खेल, लगन एवं मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है. उनके अंदर नेतृत्व क्षमता बढ़ती है. इसे भी पढ़ें :चौपारण">https://lagatar.in/shivling-found-in-mangarh-of-chauparan-excavation-was-going-on-for-the-temple/">चौपारणके मानगढ़ में निकला शिवलिंग, मंदिर के लिए चल रही थी खुदाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment