Chouparan : चौपारण पुलिस ने 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं तस्कर पुलिस को देख फरार हो गए. इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गुली औरा जंगल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को जमा किया गया था. जबकि शराब की खेप ट्रैक्टर पर लोड कर ले जाया जा रहा था. सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में चौपरण थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी, चौपारण थाना और क्यूआरटी तथा सैट-63 सशस्त्र बल के साथ गठित टीम ने कार्रवाई की. ट्रैक्टर पर लदेन व कुछ दूरी पर झाड़ी में छिपाई इंपीरियल ब्लू कंपनी की 365 कार्टून में रखी 7,188 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई. इस संबंध में चौपारण थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - अजित">https://lagatar.in/on-ajit-pawar-joining-nda-sharad-pawar-said-have-seen-many-such-rebellions-surrounded-pm-modi/">अजित
पवार के NDA में जाने पर, शरद पवार ने कहा, ऐसी कई बगावत देखी है, पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]
चौपारण : 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित ट्रैक्टर जब्त, तस्कर फरार

Leave a Comment