Search

गरीब शहजादी खातून से वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी

Ranchi : रांची के कुरैशी मोहल्ला आजाद बस्ती इस्लामनगर की रहनेवाली 70 वर्षीया शहजादी खातून से वृद्धा पेंशन के नाम पर 700 रुपये ठग लिये गये. शहजादी खातून बुधवार को रोते हुए बताया- मेरी उम्र 70 के ऊपर हो गयी है. मेरे परिवार में कोई नहीं बचा है. मुझे अपने भरण- पोषण के लिए आमदनी का कोई साधन नहीं है. जब मुझे कुछ लोगों ने वृद्धा पेंशन के बारे में बताया, तब मैंने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहा. मगर अनपढ़ होने के कारण मुझे कुछ समझ नहीं आया. तब हमारे मोहल्ले में रहनेवाले वार्ड पार्षद ने वृद्धा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया. उनके कहने पर मैंने उनके घर में आये हुए दो व्यक्तियों को एक बार 500 रुपये और दूसरी बार 200 रुपये दिये, ताकि मुझे जल्दी से वृद्धा पेंशन मिल जाये. मगर अभी तक मुझे कुछ भी नहीं मिला. अब जाकर बात करने पर वार्ड पार्षद बोलते हैं कि तुमने पैसा जिसको दिया, जाओ उससे सवाल करो.

मांग कर अपना पेट भरती हूं

शहजादी खातून ने बताया- मेरा इस दुनिया में कोई सहारा नहीं है. मांग कर जो भी मिलता है, उस अपना पेट भरती हूं. कभी-कभी होटल में बर्तन धोने का काम भी मिल जाता है, तो उसे भी कर लेती हूं. सड़कों से कबाड़ी चुनने का काम भी करती हूं. इन्हीं सब कामों से मेरा भरण-पोषण होता है. अब मेरी उम्र काफी हो गयी है. किसी तरह का काम अब मुझसे हो नहीं पाता. इसलिए मुझे वृद्धा पेंशन की सख्त जरूरत है. मगर मुझे अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/latehar-accused-of-murderous-attack-on-journalist-who-left-the-police-station-on-the-lobby-of-chatra-mp/">लातेहार

: चतरा सांसद की पैरवी पर थाना से ही छूटा पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का आरोपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp