Hazaribagh: एक ग्रामीण से टेलीग्राम ऐप के माध्यम से 2 लाख रुपए की ठगी की गई. घटना कोर्रा थाना क्षेत्र की है. जहां सिंदूर निवासी गोविंद कुमार को ठगी का शिकार बनाया गया. गोविंद ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार गोविंद से कई किश्तों में 1 लाख 90 हजार रुपए की ठगी हुई है. जिसमें प्रथम किस्त में 5000 दूसरा 15000 तीसरा चौथा और पांचवे किश्त में 50-50 हजार और छठे किश्त में 20 हजार रुपए की ठगी हुई. जानकारी के अनुसार गोविंद को टेलीग्राम पर एक लिंक आया. जिस पर वर्क फ्रॉम होम करने की बात कही गई. वे काम करने के लिए तैयार हो गए. शुरुआत में एक हजार रुपये तक जो पैसे लगाए उसमें फायदा हुआ. इसके बाद अधिक रकम लगाने पर निकासी बंद हो गई. फिर जब और पैसे लगाए तो ठग सारे पैसे लेकर भाग गया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही ठग पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/number-of-people-taking-dip-in-mahakumbh-crossed-50-crores-om-birla-took-sangam-bath-crowd-of-devotees-gathered-in-ayodhya/">महाकुंभ
में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ग्रामीण से ठगी, मामला दर्ज

Leave a Comment