Search

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट सक्रिय, बीएसएल ने चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर किया सावधान

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 146 पद पर बहाली निकली है. इसके साथ ही दलालों का रैकेट सक्रिय हो गया है. यह गिरोह बीएसएल में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में ले रहा है. ठगों के रैकेट से अलर्ट रहने के लिए बीएसएल लोगों को जागरूक कर रहा है. कंपनी ने शहर के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाये है. पोस्टर लगाकार आवेदकों को इस तरह के किसी भी गुमराह और निराधार वादे करने वाले के झांसे में ना आने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें : CAA">https://lagatar.in/caa-in-discussion-again-bench-of-cji-uu-lalit-and-justice-ravindra-bhat-will-hear-220-petitions-on-september-12/">CAA

फिर चर्चा में, CJI यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट की बेंच 12 सितंबर को 220 याचिकाओं पर करेगी सुनवाई

बीएसएल की ऑफिशियल बेवसाइट के जरिये करें अप्लाई

पोस्टर में लिखा है कि सेल में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो सेल की वेबसाइट www.sail.co.in">http://www.sail.co.in">www.sail.co.in

पर लॉगिन करके नौकरी के लिए अप्लाई करे. विज्ञापनों को अच्छी तरह से देखें और पूरी तैयारी के साथ चयन प्रक्रिया में शामिल हो. बेईमान लोगों पर भरोसा ना करें और अपनी या परिवार की मेहनत की कमाई को बर्बाद ना करें. इसे भी पढ़ें : थाने">https://lagatar.in/notorious-criminal-raju-gop-absconding-from-the-police-station-surrendered-in-the-civil-court/">थाने

की हाजत से फरार कुख्यात अपराधी राजू गोप ने सिविल कोर्ट में किया सरेंडर

दलाल नौकरी का झांसा देकर पैसे की करते हैं मांग

बता दें कि पहले राउरकेला स्टील प्लांट में भर्ती के नाम पर पैसा वसूली का केस सामने आया था. जिसके बाद राउरकेला स्टील प्लांट ने आवेदकों को सलाह दी थी कि वो किसी के झांसे में ना फंसे. वहीं हाल ही में सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने कार्यपालक और गैर कार्यपालक दोनों वर्गों में कर्मियों की भर्ती के संबंध में सूचना जारी की थी. जिसके बाद नौकरी का झांसा देकर कुछ आवेदकों का शोषण किया जा रहा था और उनसे पैसे की मांग की जा रही थी. यह मामला प्रकाश में आने के बाद आरएसपी प्रबंधन ने लोगों को चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-nia-raids-in-darbhanga-vaishali-muzaffarpur-araria-saran-katihar-in-pfi-terror-module-case/">बिहार

: पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर अररिया, सारण, कटिहार में एनआईए का छापा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp