Search

Cheque काटने से पहले ‘Check’ कर लें बैलेंस, क्योंकि एक साल में 9000 से ज्यादा चेक हुए हैं बाउंस

Ranchi: अगर आप किसी को चेक (Cheque) के माध्यम से पैसों का भुगतान कर रहे हैं तो चेक काटने से पहले यह जरूर चेक (Check) कर लें कि आपके खाते में बैलेंस है या नहीं. क्योंकि रांची में पिछले लगभग एक साल में 9000 से ज्यादा चेक बाउंस हुए हैं. अब यह बैंक के साथ-साथ चेक काटने और चेक लेने दोनों ही व्यक्तियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हालांकि ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए इस महीने होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष जोर दिया जा रहा है. लेकिन यह आंकड़े बताते हैं कि चेक बाउंस के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसे भी पढ़ें- बिरसानगर">https://lagatar.in/two-miscreants-involved-in-slitting-aniket-tiwaris-throat-in-birsanagar-caught-knife-recovered/">बिरसानगर

में अनिकेत तिवारी की गला काटकर हत्या में शामिल दो बदमाश पकड़ाए, चाकू बरामद

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का होगा निष्पादन

चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस महीने लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान चेक बाउंस के मामलों के निष्पादन पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक अबतक रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 9000 से ज्यादा पक्षकारों को नोटिस भेजा जा चुका है, जिनका मामला चेक बाउंस से संबंधित है और उनसे मामले का निष्पादन करने की अपील की गयी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए अन्य मामलों से संबंधित 35 हजार से ज्यादा पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है.  डालसा की यह कोशिश है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस, बिजली विभाग और अन्य छोटे-मोटे मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp