Search

श्री श्याम मंदिर में गूंजे जयकारे, 152वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ हुआ

Ranchi : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 152वां श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अनिल नारनौली द्वारा बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर की गई.इसके पश्चात यजमानों द्वारा केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया गया. मंदिर परिसर पूरे समय "जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरुदेव की नाई" जैसे भक्ति गीतों और बजरंग बली के जयकारों से गूंजता रहा। पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने ढोलक और ढपली की मधुर संगत में श्री गणेश वंदना और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद भावपूर्ण वातावरण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए. पाठ के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए। पाठ के समापन पर पुनः श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर • पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा दी, • श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा, • मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा तथा • रंजन अग्रवाल, आशा अग्रवाल और राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद सेवा दी कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांढनिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp