Search

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फिनाले से पहले शेफ संजीव कपूर एंट्री,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले की ओर बढ रहा है. जैसे-जैसे आखिरी मुकाबला करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सेलिब्रिटी कुक्स के सामने नई-नई चुनौतियां रखी जा रही हैं. अब इसी बीच शो में मशहूर शेफ संजीव कपूर की एंट्री होने वाली है. हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्रा पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा "खुशनुमा लोगों के साथ मेरी खुशहाल जगह. शेयर किये पोस्ट में शेफ संजीव कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DG-mZSuMxhY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DG-mZSuMxhY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

">

बचे हुए कंटेस्टेंट्स को मिलेगा तगड़ा चैलेंज

  पिछले हफ्ते कबिता सिंह के एलिमिनेशन के बाद अब शो में केवल 5 सेलिब्रिटी कुक्स बचे हैं. गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश,  राजीव अदातिया, फैसल शेख, अब देखना दिलचस्प होगा कि शेफ संजीव कपूर इन कंटेस्टेंट्स के लिए क्या नया और मुश्किल चैलेंज लेकर आते हैं. फिलहाल, फिनाले नजदीक है और मुकाबला भी काफी कड़ा हो गया है. अब देखना होगा कि कौन-से सेलिब्रिटी कुक अपनी कुकिंग स्किल्स से बाजी मारेंगे और कौन शो से बाहर हो जाएगा.
Follow us on WhatsApp