Ranchi: राज्य में आज चेहल्लुम मनाया जा रहा है. जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं. रांची में भी चेहल्लुम मनाया जा रहा है. चेहल्लुम जुलूस को लेकर राजधानी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. जिसके बीच रांची के हिंदपीढ़ी और मेन रोड से चेहल्लुम का जुलूस निकला. बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान राजधानी में पुलिस की व्यवस्था बेहद दुरुस्त दिखी. वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने अपने शरीर को लहूलुहान कर दिया. जुलूस में आगे-आगे तिरंगा के साथ निशान चल रहा था.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में सक्रिय तीन बड़े उग्रवादी संगठनों में बचे सिर्फ सात बड़े उग्रवादी
Leave a Reply